अमृतसरः आम आदमी पार्टी के विधायक के करीबी माने जाने वाले युवा सचिव गौरव अग्रवाल ने दूसरी टिकट न मिलने पर विधायक और उनके एक अन्य करीबी व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। वरुण बमराह पर टिकट के बदले 25 लाख रुपये देने का आरोप है। इस मामले को आप पार्टी के भीतर टकराव छिड़ गया है।
इस संबंध में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौरव अग्रवाल ने सीधे तौर पर विधायक और उनके करीबी दोस्त व सलाहकार वरुण बमराह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने निगम चुनाव में वार्ड नंबर 2 के टिकट के लिए उनसे सीधे तौर पर 25 लाख रुपये की मांग की है।
उन्होंने कहा कि विधायक के एक करीबी व्यक्ति ने उनसे सीधे तौर पर कहा था कि अगर आप यह रकम दे सकेंगे तो आपको टिकट दिया जायेगा अन्यथा नहीं। गौरव अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कई वर्षों तक पार्टी की सेवा की है। उक्त करीबी ने साफ कह दिया कि यह रकम दोगे तो ठीक है, नहीं तो जिसकी सेवा की है, उससे अपना टिकट ले लो।
अग्रवाल ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से हर तरह से पार्टी के आदेश पर काम कर रहे हैं। जब भी पार्टी के नाम पर आर्थिक मदद मांगी गई, वह दी गई है। गुजरात चुनाव के दौरान, हिमाचल चुनाव के दौरान और अब पिछले डेरा बाबा नानक चुनाव के दौरान भी वह अपने खर्चे पर वहां रहे और पूरी मेहनत से पार्टी हाईकमान के अधीन अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने यहां तक दावा किया कि वह विधायक और उनके पूरे परिवार को अपने खर्च पर दुबई ले गये थे। उसके द्वारा वार्ड नंबर 2 के विकास कार्य कराने के साथ-साथ वार्ड की नुहार बदलने के लिए दिन-रात काम किया गया था।
पार्टी और उक्त वार्ड के लोगों के बीच उन्हें सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन सूची से अपना नाम कटता देख उन्हें झटका लगा है। टिकट नहीं मिलने के बावजूद वे पार्टी के सिपाही हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल से अपील की है कि अगर पार्टी मेें इस तरह से टिकट के नाम पर लाखों रुपये मांगने जैसे मामले सामने आएंगे तो वे सीधे इस मामले की जांच कराएं। उन्होंने पार्टी आलाकमान से इस मामले की जांच की मांग की है।
वहीं जब इस मामले में कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। एक वार्ड से एक से 10 उम्मीदवार टिकट के इच्छुक थे, हमारी स्क्रीनिंग कमेटी ने सोच समझकर सभी को टिकट दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर गौरव अग्रवाल ने ऐसा कहा है तो इसकी जांच की जाएगी।