नई दिल्ली : मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की खबर आई है। राज्य के काकचिंग जिले में अज्ञात हमलावरों ने बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) के तौर पर हुई है। मृतक बिहार के गोपालगंज जिले के यादवपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के रहने वाले थे। वे कुछ निर्माण कार्य में लगे हुए थे और काकचिंग में किराए के मकान में रहते थे। इस घटना से सनसनी फैग गई। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन में जुटी है।
मणिपुर के काकचिंग जिले में गत शाम अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ हथियारबंद हमलावरों ने काकचिंग-वबागई रोड पर केराक में पंचायत कार्यालय के पास दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम उस वक्त किया जब पीड़ित कुछ अन्य लोगों के साथ अपनी साइकिल से जा रहे थे। पुलिस इस मामले में यह पुष्टि नहीं कर सकी कि प्रवासी श्रमिकों पर हमला किसने किया।
सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। इससे पहले भी कई मौकों पर मणिपुर में प्रवासी श्रमिकों पर हमले हो चुके है। इस बीच पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान कंगपोकपी जिले में एक .22 राइफल, एक .303 राइफल, 49 जिंदा राउंड और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को थौबल जिले में नियमित गश्त के दौरान सलुंगफाम थोंगखोंग में मणिपुर पुलिस कमांडो पर हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला किया। कमांडो ने भी हमले का जवाब दिया और छह उग्रवादियों को पकड़ लिया।