परिवार ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार
होशियारपुरः मुकेरियां के गांव धीरोवाल का 34 साला नौजवान पिछले डेढ़ साल से विदेश में लापता है। गांव धीरोवाल का रहने वाला नौजवान अमरीश दत्ता 4 सितंबर 2023 को देश छोड़ फ्रांस के लिए निकला था, परंतु जब वह सर्बिया देश पहुंचा तो वहां से रहस्मयी ढंग से गायब हो गया। आज तक अमरीश का कुछ पता नहीं कि वह किस हालातों में है। जानकारी देते हुए अमरीश दत्ता की पत्नी नेहा कुमारी ने बताया कि मेरे दो छोटे बच्चे है। घर में कमाने वाला सिर्फ अमरीश ही था। जब वह 4 सितंबर 2023 को घर से निकला था तो बहुत खुश था। अमरीश समय समय पर हमें फोन कर बताता रहता था कि वह अब किस देश में पहुंचा है।
जब अमरीश सर्बिया पहुंचा तो उसने 2 अक्तूबर 2023 को फोन कर बताया था कि अब बस कुछ दिन बाद वह फ्रांस पहुंच जाएगा। बस उस दिन के बाद अमरीश का कभी फोन नहीं आया। नेहा ने बताया कि जिन ट्रैवल एजेंट्स ने अमरीश को विदेश भेजा था उन्होंने हमसे 16 लाख रुपए लिए थे। हमनें कर्जा उठाकर उन्हें पैसे दिए जिसका ब्याज आज तक हम भर रहे हैं।
अमरीश के पिता बलदेव कृष्ण ने बताया कि हमने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एसएसपी होशियारपुर को शिकायत भी की, जिसके परिणाम स्वरूप सभी चारों एजेंट्स पर एफआईआर दर्ज हुई, परंतु आज कई महीने बीत जाने के बाद भी वह एजेंट पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अमरीश के परिवार ने पंजाब सरकार और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि अमरीश को ढूंढने में उनकी मदद की जाए और उसे सही सलामत भारत लाया जाए।