हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कैदियों से भरी एक गाड़ी बीच रास्ते में अचानक बंद हो गई। इस गाड़ी में अलीगढ़ जेल से कैदी सवार होकर हाथरस न्यायालय पेशी को आ रहे थे। अचानक कैदियों से भरी गाड़ी बंद हो जाने से कैदियों की वैन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने इसकी जानकारी अन्य स्थानीय पुलिस कर्मियों को दी। सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंची। कैदियों से भरी गाड़ी को जैसे तैसे पुलिस फोर्स ने धक्का मारकर गाड़ी को स्टार्ट किया और उसे न्यायालय के गेट तक पहुंचाया।
कैदियों को ले जाती गाड़ी रास्ते में हुई बंद, सुरक्षाकर्मियों ने धक्का लगाकर Court तक पहुंचाया
more info:https://t.co/6c8VAvaCPm#vehicle #prisoners #stopped #personnel #pushed #court #encounterindia #encounternews #ChahatPandey #RajatDalal #MrunalThakur pic.twitter.com/ZCjkWdNWkD
— Encounter India (@Encounter_India) November 30, 2024
हाथरस को जिला बने 27 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां जेल नहीं बनी है। ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच रोजाना कैदियों को अलीगढ़ जेल से हाथरस न्यायालय में लाया जाता है। करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करके रोजाना अलीगढ़ जेल से कैदी/बंदी हाथरस आते है। कैदियों से भरी गाड़ी जब अलीगढ़ जेल से हाथरस न्यायालय की ओर आ रही थी तो बीच रास्ते में यह गाड़ी खराब हो गई। इसमें कैदी/बंदी सवार थे। किसी भी तरह की कोई घटना न हो जाए, यह सोचकर सुरक्षाकर्मी चिंतित हो गए।
आनन-फानन में कैदियों से भरी गाड़ी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। वहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी गई। चालक ने काफी कोशिश की, लेकिन जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो पुलिसकर्मियों ने इस गाड़ी में धक्का लगाया। सुरक्षा की दृष्टि से कैदियों को बाहर नहीं उतरा गया। काफी देर बाद गाड़ी स्टार्ट हुई और जैसे-तैसे इसे न्यायालय के गेट तक पहुंचाया गया। कुछ पुलिस कर्मियों का कहना था कि यह गाड़ी कुछ दिन पहले ही आई है। आखिर यह एकाएक बंद कैसे हो गई, यह भी अचरज की बात है।