अमृतसरः पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत अमृतसर देहाती के थाना घरिंडा की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते एक व्यक्ति को 470 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है।
जानकारी देते सब इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी संदीप सिंह उर्फ बिट्टू वासी लहौरी मल थाना घरिंडा को 470 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके संबंध में आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सब इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर ही है। इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान के लिए आरोपी से पूछताछ करके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।