बठिंडाः जिले में रेलवे स्टेशन पर उस समय लोगों में हड़कंप मच गया, जब प्रशासन द्वारा स्टेशन पर मॉक ड्रिल करवाई गई। इस दौरान स्टेशन पर स्थित लोगों को पहले लगा कि ट्रेन पलट गई है। बाद में पता चला कि प्रशासन द्वारा हादसे से बचने के लिए मॉक ड्रिल करवाई गई है। मॉक ड्रिल में रेलवे पुलिस, बठिंडा पुलिस और डीआरएफ टीम, रेलवे कर्मचारी और रेलवे अधिकारी शामिल हुए।
मॉक ड्रिल में दिखाया गया है कि 2 रेलवे यात्री डिब्बे आपस में टकराते हैं और रेलवे लाइन पर पलट जाते हैं। इस मॉक ड्रिल में देखा जा सकता है कि हादसे के दौरान कैसे ट्रेन में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है और उनकी जान बचाई जा रही है। अंबाला मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भूपिंदर सिंघला ने कहा कि मॉक ड्रिल करने का मकसद यह है कि अगर रेलवे पर कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो तो कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।