जालंधर, ENS: महानगर में दिन दहाड़े लूटपाट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं ताजा मामला सोढल फाटक के पास से सामने आया है। जहां The Hungry Heaven के मालिक से स्नेचर Apple का I-Phone 30 छीनकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए मानिक ने कहा कि उसका सुरानुसी पर घर है और यहां पर उसका रेस्टोरेंट है। पीड़ित ने कहा कि वह देर रात 8.30 बजे सैर करता हुए फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान 2 बाइक सवार स्पलेंडर पर आए और उससे फोन छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित ने कहा कि आरोपी श्री देवी तालाब की ओर फरार हो गए। पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने मुंह ढके हुए थे। मानिक ने कहा कि उसे पता लगा कि उक्त स्नेचर पिछले 15 दिनों से उसकी रेकी कर रहे थे। मानिक ने घटना संबंधी शिकायत थाना 8 की पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने कहा कि आरोपी उसका सफेद रंग का आईफोन-13 लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
पीड़ित ने कहा कि वह काफी देर तक शोर मचाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। पीड़ित ने बताया कि वह खुद ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटा हुआ है। पुलिस द्वारा कोई कर्मी उसके पास नहीं आया है। पीड़ित ने कहा कि 4 महीने पहले ही उसने फोन खरीदा था। इस दौरान पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।