गोंदियाः महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां बाइक को बचाने के मामले में सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार होकर पलट गई। घटना के दौरान सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ओर लोगो द्वारा राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
हादसा तब हुआ जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की शिवशाही बस ने एक बाइक को बचाने की कोशिश की। नियंत्रण खोने के कारण बस पलट गई, जिससे 10 यात्रियों की जान चली गई। दुर्घटना के वक्त बस में 35 से अधिक लोग सवार थे। चश्मदीदों के अनुसार, बस का चालक हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय राहगीरों ने घायलों को बचाने में मदद की और पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को गोंदिया के जिला सरकारी केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज किया जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस और राहत दल पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना ने राज्य में यात्री सुरक्षा के सवालों को फिर से खड़ा कर दिया है।