बटाला: पंजाब के आए दिन गोली चलने के मामला सामने आ रहे है। इन मामलों में दिन ब दिन बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही मामला बटाला से सामने आया है। जहां बटाला के अंतर्गत आने वाले गांव करनामा के मौजूदा सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बलबीर सिंह के तौर पर हुई है। जिसकी अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह दो बच्चों का पिता था और अड्डा पंगराइया में बिजली के सामान की दुकान चलाता था। बलबीर सिंह गांव करनामा के मौजूदा सरपंच गुरमीत सिंह का छोटा भाई है। जानकारी के मुताबिक देर रात जब वह अपनी दुकान से अपनी गाड़ी में वापिस गांव करनामा जा रहा था तो रास्ते में गांव रसूलपुर के पास अज्ञात हमलावरों ने बलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक के भाई गुरमीत सिंह ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या शिकायत नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच गोलियों के खोल बरामद किए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कारर्वाही शुरु कर दी है।