लुधियानाः सड़क हादसों के दौरान समय पर हादसाग्रस्त व्यक्ति को उपचार मिलना बहुत जरूरी होता है। समय पर मिला उपचार ही व्यक्ति की जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है। वहीं हादसे दौरान पीड़ित व्यक्ति को समय पर डाक्टर तक पहुंचाने में एंबुलेंस भी बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। लेकिन अगर इस दौरान वहीं एंबुलेंस खराब हो जाए तो व्यक्ति कहा जाएगा। ऐसा ही मामला लुधियाना के जगराओं से सामने आया है, जहां 2 स्कूटी की टक्कर में घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई।
जानकारी मुताबिक, जगराओं के कच्चा मलक रोड पर 2 स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। इस हादसे में स्कूटी सवार सतपाल सिंह निवासी गुलाबी बाग जगराओं के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसे लोगों ने तुरंत सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर लुधियाना रेफर कर दिया।
जब मरीज को लेकर एंबुलेंस लुधियाना जाने लगे तो वह खराब हो गई। काफी देर तक एंबुलेंस स्टार्ट ही नहीं हुई तो मरीज के परिजनों ने लोगों की सहायता से धक्का लगाकर एंबुलेंस को स्टार्ट करवाना चाहा, लेकिन एम्बुलेंस स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद दूसरी एंबुलेंस मंगवाकर मरीज को हायर सेंटर भेजा गया।
घायल के भाई जगतार सिंह ने बताया कि उसका भाई रोजाना की तरह सरकारी स्कूल में खेलने के लिए गया था। जब वह खेलकर वापिस घर लौट रहा था तो रास्ते में हादसा हो गया। हादसे दौरान उसके सिर पर गंभीर चोटें आई, जबकि दूसरी स्कूटी पर सवार लड़की घायल हो गई।
जगतार सिंह ने बताया कि जब वह भाई को लेकर लुधियाना जाने लगे तो सरकारी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई और उन्हें एंबुलेंस को धक्का लगाना पड़ा। धक्का लगाने पर भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद करीब 20 मिनट बाद दूसरी एंबुलेंस मंगवाकर अपने भाई को लुधियाना अस्पताल भेजा गया।