नई दिल्लीः शादी के सीजन के साथ कई चीजों के रेट में भी उछाल आता है परन्तु इस बार व्यापारियों और लोगों को शादी के सीजन में बड़ी राहत मिली है। देश में गहनों के बिना शादी अधूरी मानी जाती है और हर कोई शादी में गहने जरूर खरीदता है और अब डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है जोकि शादी के फंक्शन करने वालों के लिए बहुत ही राहत प्रदान करेगा।
ट्रंप की जीत के बाद वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में करीब 6% की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे इसकी कीमत में करीब 4,750 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की कमी आई है। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और बाजार में स्थिरता की उम्मीद ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को आकर्षित किया है। इसका नतीजा यह हुआ कि बिटकॉइन की कीमत अब 93,000 डॉलर यानी लगभग 78.5 लाख रुपए तक पहुंच गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार 5 दिन तक गिरावट में रहा और 8 सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। इसका मुख्य कारण अमेरिकी डॉलर की मजबूती और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा है। साथ ही, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को लेकर जारी अनिश्चितता ने भी सोने की कीमत को प्रभावित किया है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना 70,590 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 76,990 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 89,500 रुपए है।