जालंधर, ENS: महानगर में लूट की वारदात से थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला वेस्ट हल्के की ईश्वर कॉलोनी से सामने आया है। जहां नौकरी से घर लौट रही एक्टिवा सवार महिला के पीछे बाइक सवार लुटेरे लग गए। महिला ने कहा कि लेकिन उसे नहीं पता था कि लुटेरे उसके पीछे लगे हुए है। पीड़िता ने कहा कि जैसे ही वह घर के पास पहुंची तो चाकू की नोक पर लुटेरे महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सविता ने बताया कि वह नौकरी से घर लौट रही थी और उसे नहीं पता कि लुटेरे उसका पीछा कर रहे थे। महिला ने बताया कि जैसे ही वह घर के पास पहुंची तो बाइक सवार एक युवक उसके पास रास्ता पूछने के बहाने आया और उसके गले पर चाकू रख दिया। महिला ने बताया कि उसने युवक के साथ काफी देर तक हाथापाई करते हुए उसे काबू करने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उसे गले पर चाकू से हमला करके चेन छीन ली और अपने साथी के साथ फरार हो गया।
महिला ने कहा कि लुटेरे के साथ हाथापाई के दौरान लूटेरा का चाकू वहीं पर गिर गया। इस घटना में घायल हुई महिला की बाजू और गले पर चाकू के निशान लगे हैं। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवकों ने हैलमेट पहना हुआ है। इस दौरान बाइक सवार युवक पहले ही बाइक को मोड़ लेता है और दूसरा युवक महिला के पास रास्ता पूछने के बहाने चला जाता है।
जिसके बाद लुटेरा घटना को अंजाम देकर साथी के साथ फरार हो जाता है। घटना की सूचना पीड़िता ने पुलिस को दे दी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से लुटेरे के चाकू को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।