जालंधर: पंजाब राज्य के जालंधर ज़िले के थाना मकसूदां के अधीन आते गांव में चोरों एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों के गहने चोरी कर फरार हो गए। इसकी सूचना थाना मकसूदां की पुलिस को दी गई तथा मौके पर ए. एस. आई. मनजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह जालंधर शहर में काम करता है, वह रात के समय भी वह वहीं रहता है जबकि उसकी माता गांव फाजिलपुर में रहती हैं जोकि कुछ दिन पहले अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थीं। पीडित ने बताया कि जब वह काम से अपने घर आया तो देखा कि घर के दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोर घर में पड़ी लोहे की अलमारी को तोड़ कर उसमें से करीब 4 तोले सोने के गहने चोरी करके ले गए।
इस संबंध में थाना मकसूदां के ए.एस.आई. ने बताया कि देर शाम शिकायत मिलने पर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे थे। मामले की जांच के लिए घर के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंकित के माता के वापस आने के बाद ही पता चल पाएगा कितना नुक्सान हुआ है।