लुधियानाः फील्ड गंज के प्रेम नगर में संदिग्ध परिस्थितियो में युवक की बीते दिन मौत हो गई थी। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई थी। इस मामले को लेकर सूरज की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह कह रहा है कि केस चलते को 3 साल हो गए। अभी तक फैसला नहीं कर रहे। मेरे दो भाइयों और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मैं अपने परिवार में अब इकलौता हूं। इसलिए हम कह रहे है कि फैसला कर लो लेकिन ये फैसला नहीं करते।
कल को यदि मुझे कुछ होता है तो बबलू, बबलू की पत्नी, मोनू, शशी, चिंटू और चिंटू की पत्नी जिम्मेवार है। ये लोग मेरे से 5 लाख रुपए मांग रहे है। मेरे पास पैसे नहीं है। मैं कहा से दूंगा इतने पैसे और ये लोग फैसला नहीं कर रहे। दरअसल, इस मामले को लेकर सूरज के परिजनों ने कहा था कि वह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गया था। जब वापस घर आया तो उसके नाक से खून निकल रहा था। उसके परिजन सिविल अस्पताल उसे लेकर गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया।
इस केस में जिला पुलिस ने 3 डाक्टरों का बोर्ड बनाया हुआ है जो आज सूरज के पोस्टमार्टम होने उपरांत मौत के कारणों को स्पष्ट करेगा। बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पूरा मामला क्लियर होगा। इस बीच आज मृतक सूरज की एक वीडियो सामने आई है। सूरज उस वीडियो में खुलासा कर रहा है कि यदि उसे कुछ होता है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा और किन कारणों से उसकी दुश्मनी पड़ी है। सूरज के परिवार ने उसकी मौत के बाद पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी बताए थे जिन पर उन्हें शक है कि उन लोगों ने उनके बेटे को मारा है।