Highlights:
- पंचकूला सेक्टर 9 के रूमरोज क्लब पर पुलिस और एक्साइज विभाग की रेड।
- अवैध शराब और बिना लाइसेंस क्लब चलाने के आरोप में मालिक गिरफ्तार।
- कुल 28 बोतल अवैध शराब और बियर जब्त।
एनकाउंटर न्यूज़, 22 नवंबर, 2024 (पंचकूला): हरियाणा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान को एक और बड़ी सफलता दिलाई है। पुलिस ने सेक्टर 9 स्थित रूमरोज, प्ले एंड पॉज क्लब पर छापा मारते हुए अवैध शराब बरामद की और क्लब मालिक अखिल को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एक्साइज विभाग के साथ मिलकर की गई, जिसमें पुलिस ने बिना लाइसेंस क्लब चलाने और शराब परोसने का मामला दर्ज किया।
सेक्टर 10 के थाना प्रभारी गुरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 9 का रूमरोज क्लब बिना किसी वैध लाइसेंस के चल रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक्साइज विभाग के साथ मिलकर क्लब पर छापा मारा।
मौके पर पहुंची टीम को क्लब में अवैध शराब और बियर की बोतलें मिलीं। जांच में पता चला कि क्लब के पास न तो शराब बेचने का लाइसेंस था और न ही क्लब संचालन का लाइसेंस।
28 बोतल अवैध शराब बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेड के दौरान कुल 28 बोतल अवैध शराब और बियर बरामद हुई। इनमें शामिल हैं:
- 12 बोतलें थंडर बोल्ट बियर
- 5 बोतलें किंगफिशर
- 6 बोतलें क्रोना एक्स्ट्रा बियर
- 1 बोतल मैजिक मूवमेंट (खुली हुई)
- अन्य ब्रांड की बोतलें
पुलिस ने सभी बोतलों को जब्त कर लिया है और क्लब मालिक अखिल, जोकि हरियाणा के सोनीपत का निवासी है, को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्रवाई में सेक्टर 10 थाना प्रभारी गुरपाल सिंह, एएसआई बृजेश कुमार, और एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव कपूर की टीम शामिल थी। रेड के दौरान क्लब में बड़ी मात्रा में शराब और बियर मिलने से पुलिस ने न केवल अवैध क्लब का पर्दाफाश किया, बल्कि इस मामले में अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने का कदम उठाया।
क्लब मालिक पर गंभीर आरोप
पुलिस ने बताया कि क्लब मालिक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस क्लब का संबंध किसी बड़े नशा तस्करी रैकेट से है।
थाना प्रभारी ने कहा, “हम अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे क्लब जो बिना लाइसेंस के शराब परोसते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। उनका कहना है कि अवैध गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज के लिए भी खतरा हैं।