नकोदर : कबड्डी खिलाड़ी ने पत्नी से परेशान होकर बीती रात घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सन्नी (24) पुत्र हरदेव सिंह निवासी मोहल्ला शेरपुर नकोदर के तौर पर हुई है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता हरदेव सिंह ने बताया कि उसका बड़ा बेटा सन्नी जोकि मेहनत मजदूरी करने के साथ-साथ कबड्डी भी खेलता था। करीब 2 साल पहले उसकी शादी सिम्मी महंत पुत्री नछत्तर सिंह निवासी सम्मीपुर लाबंड़ा से हुई थी। शादी के बाद सन्नी और सिम्मी महंत के बीच पैसों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था।
उन्हें कई बार समझाया गया लेकिन वे नहीं हटे। सिम्मी झगड़ा कर अपने मायके सन्नी का गांव सम्मीपुर चली गई थी। इसके बावजूद सन्नी और सिम्मी फोन पर झगड़ते थे। बीती रात हम सब खाना खाकर अपने कमरे में सो गए। शाम सात बजे से सिम्मी लगातार मेरे बेटे सन्नी को फोन कर पैसे मांग कर परेशान कर रही थी। फिर जब सन्नी ने फोन नहीं उठाया तो रात करीब 1 बजे सिम्मी ने मेरी बेटी मनप्रीत कौर को फोन कर बताया कि तुम्हारा भाई सन्नी मेरा फोन नहीं उठा रहा है।
जब मेरी बेटी मनप्रीत कौर ने उठकर कमरे में देखा तो सन्नी पंखे से लटका हुआ था। जिसके बाद दरवाजा तोड़ा और उसे नीचे उतारा। तब तक सन्नी की मौत हो चुकी थी। पिता ने आरोप लगाया कि सन्नी ने अपनी पत्नी से परेशान हो पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि सन्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के पिता हरदेव सिंह उर्फ लाली निवासी मोहल्ला शेरपुर नकोदर के बयान पर थाना सिटी नकोदर में सिम्मी महंत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।