अमृतसरः कमिश्नरेट के अधीन आने वाले एयरपोर्ट और पुलिस अधिकारी अमृतसर से आए दिन अपने-अपने कारणों से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। मामला अमृतसर एयरपोर्ट के नीचे एक निजी रेस्टोरेंट से सामने आया है। वहीं थाना एयरपोर्ट के एएसआई की रिश्वत लेने की वीडियो वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने एक्शन लेते हुए एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष सहगल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एनआरआई युवक अमृतसर एयरपोर्ट रोड पर एक निजी रेस्तरां में खाना खाने गया था, लेकिन वहां पहले से ही कुछ पुलिस अधिकारी बिना वर्दी के बैठे थे।
जिन्होंने एनआरआई युवकों को हिरासत में ले लिया और कहा कि इस रेस्टोरेंट के अंदर हुक्का चल रहा है और उन्हें शक है कि वे यहां हुक्का पीने आए हैं। जिसके बाद एनआरआई युवकों की पुलिस ने पिटाई कर दी और उन्हें जेल के अंदर बंद कर दिया और बाद में परिवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब हमने थाना एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो पहले तो उन्होंने केस दर्ज करने की धमकी दी और बाद में 1 लाख रुपये की मांग भी की।
सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष सहगल ने बताया कि जब हमने उस निजी रेस्टोरेंट के मालिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया तो मालिक को पुलिस ने छोड़ दिया और एनआरआई युवक से पैसे की मांग की और तलाशी के दौरान युवक के पास से 82000 रुपये और उनसे मोबाइल फोन ले लिए गए। जिसके बाद अगले दिन सुबह 6 बजे युवकों को रिहा कर दिया गया।
सुभाष सहगल ने बताया कि जब वह शाम को दोबारा एयरपोर्ट थाने गए तो पुलिस ने 82 हजार में से केवल 70 हजार रुपये ही युवक को लौटाए और 30 हजार रुपये रिश्वत लेकर मामला खत्म करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी वीडियो भी बनाई है। उन्होंने कहा कि जिसके बाद यह सारा वीडियो और मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने एएसआई के खिालफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। समाज सेवी का कहना हैकि लेकिन इस मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सुभाष सहगल ने पुलिस कमिश्नर से एएसआई को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी और उसके गनमैन की भूमिका की जांच करके अगली कार्रवाई की जाएंगी।