पंजाब,(जालंधर)ens: किशनपुरा चौक के पास बाइक सवार लुटेरे ने एक बुजुर्ग महिला की बालियां छीनकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के ब्यानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए किशनपुरा निवासी कुलदीप कौर ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ दवाई लेने के लिए किशनपुरा चौक से गुजर रही थी।
इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और उसकी बालियां छीनकर फरार हो गए। उन्होंने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वह भाग गए। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। लुटेरों के यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरु कर दी है।