जीरकपुरः शहर में चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों के होंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दुकानों के बाहर दूध की ट्रे लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है जिसमें ऑटो में आए 2 युवक दुकानों के बाहर से दूध के कैरेट चोरी करके ले जाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
मोहाली करियाना एसोसिएशन के प्रधान गोपाल बंसल ने बताया कि पिछले डेढ़ 2 महीने से उनकी दुकानों के बाहर से दूध के कैरेट चोरी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सप्लायर जैसे ही दुकान के बाहर दूध के कैरेट रखकर जाता है। उसके बाद ऑटो में आए कुछ युवक वही कैरेट चोरी करके ले जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो चोर मुंह ढक्कर ऑटो में आए और एक दुकान के आगे से दस और दूसरी दुकान के आगे से 6 डाले चोरी कर फरार हो गए।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए दुकानदार राजू ने बताया की हर रोज सुबह करीब 6 बजे दूध बेचने वाली कंपनी दूध के डाले उनकी दुकान के सामने उतार कर चले जाते हैं। शुक्रवार को भी कंपनियों द्वारा सीसीटीवी के अनुसार सुबह करीब सवा 6 बजे मेरी दुकान राजू डिपार्टमेंटल स्टोर के सामने दूध के 10 डाले और पड़ोसी दुकान किरपाल डिपार्टमेंटल स्टोर के सामने 6 डाले दूध के उतारे थे। सुबह एक थ्रीविहलर में दो चोर आए जिन्होंने मुंह ढके हुए थे और ऑटो के आगे नंबर प्लेट नही थी। चोरों ने ऑटो का पिछला डाला खुल्ला छोड़ा हुआ था तो पीछे भी नंबर दिखाई नही दे रहा था।
उन चोरों ने दोनों दुकानों के आगे से कुल 16 डाले दूध के उठाए और वहां से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने से लगातार उनकी दुकानों के बाहर से दूध चोरी हो रहा है। इससे पहले भी वह पुलिस को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कर नहीं पकड़े गए। उन्होंने इस संबंधी फेज-1 थाने में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी एसोसिएशन की तरफ से प्रशासन से मांग की गई है कि शहर में पीसीआर पार्टी की गश्त बढ़ाई जाए और इन चोरों को पकड़ा जाए।
Punjab News: Auto सवार चोर 2 दुकानों से दूध की 16 क्रेट लेकर हुए फरार, देखें CCTV