लुधियानाः पंचायती चुनाव को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रधान व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह पंचायती चुनाव और बुड्ढे नाले को लेकर आज डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करने के लिए आए थे। इस दौरान उनकी डिप्टी कमिश्नर साथ एक अहम बैठक हुई, जिसमें सरपंचों को एनओसी देने का मुद्दा छाया रहा। उन्होंने कहा कि अभी तक पंचायती चुनाव को लेकर सूची नहीं जारी की गई है। राजा वडिंग ने कहा कि काफी ज्यादा ब्लॉक में लोगों को अभी तक रिजर्व कोटे के बारे में नहीं पता चल पाया है, कि कौन-सा एरिया रिजर्व कोटे में है और कौन- से गांव ओपन है। ऐसे में वह चुनाव कैसे लड़ पाएंगे।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राजा वाडिंग ने कहा कि सरकार के कुछ अधिकारी दादागिरी कर रहे हैं लेकिन वह उन्हें फटकार लगाना चाहते हैं कि तैयार रहें क्योंकि 2 साल बाद कांग्रेस की सरकार 100 फीसदी बनने जा रही है। राजा वडिंग ने कहा कि कुछ अधिकारी हैं जो खराब करते हैं। उन्होंने कहा कि उन सभी को स्थायी रूप से बर्खास्त कर देना चाहिए। राजा ने कहा कि कई उपायुक्त चपड़ासी की तरह काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि लुधियाना के डीसी ने हमें आश्वासन दिया है और हम उनसे बात करने के बाद काफी संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा कि हम एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहे हैं। इस दौरान सिर्फा कांग्रेस ही नहीं बल्कि किसी भी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि हम उन्हें हाई कोर्ट में ले जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि पहले भी पंचायत चुनाव बिना पार्टी सिंबल के होते थे लेकिन इस बार इसे कैबिनेट में पास किया गया। क्योंकि आम आदमी पार्टी जानती थी कि अगर हमारे 90 प्रतिशत सरपंच हार गए तो वे पंजाब की जनता को क्या मुंह दिखाएंगे।
पंजाब के सीएम भगवंत मान की तबीयत खराब होने पर राजा वडिंग ने उनकी तंदरुस्ती की अरदास की है। उन्होंने कहा कि वह वाहेगुरु के आगे करते हैं कि वाहेगुरु उन्हें तंदुरुस्त रखें। वहीं भाजपा पर प्रधान सुनील जाखड़ पर भी की टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह इस्तीफा देकर किस पार्टी में शामिल होंगे। दूसरी ओर आयुष्मान कार्ड को लेकर प्राइवेट अस्पतालों की सेवा बंद करने पर राजा वडिंग ने सरकार पर तंज कसे।