लुधियानाः महानगर के खन्ना रोड के पास एक एक बीमा एजेंट की एक्टिवा चोरी होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीमा एजेंट अपने ग्राहक जगतार सिंह को बीमा की कॉपी देने के लिए खन्ना रोड पर जा रहा था, अचानक बीमा एजेंट उसके सीने में दर्द होने लगा, जिसके कारण उसने तुरंत एक्टिवा खड़ी की और पास वाले दुकानदार की दुकान में घुस गया।
वह बाहर दुकान से बाहर निकला तो देखा की उसकी एक्टिवा चोरी हो चुकी थी। एक्टिवा की तलाश के लिए उसने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें पता चला कि एक युवक उसकी एक्टिवा चोरी कर समराला के चावा रोड की ओर गया है। इस चोरी की खबर उसने तुरंत पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल के आपस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच कर जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस लेकर आसपास के दुकानदारों में काफी विरोध है।