अमृतसरः एक तरफ जहां किसान अपनी मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने एक बार फिर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अमृतसर के डीसी ऑफिस में किसान नेता सरवन सिंह भांडेर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली और शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि इस समय किसानों को डीएपी की बड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। इस सभी समस्यायों को लेकर उन्होंने आज डी.सी दफ्तर का घेराव कर अपना रोष वयक्त किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा कृषि सुधार कानून को एक बार फिर से लागू करने की मांग निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को पुरा न किया गया तो हमें बड़े पैमाने पर ट्रेनें रोककर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
आपको बता दें कि किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के द्वारा आज के प्रदर्शन के बाद अब अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर किसान नेता सरवन सिंह भंधेर के साथ बैठक कर रहे हैं और बैठक के बाद ही कुछ फैसले सामने आएंगे और देखने वाली बात ये होगी कि अब किसान नेता रेल रोकेंगे या नहीं, इसका ऐलान अस बैठक के बाद होगा।