कैनबराः लाखों लोगों का डाटा लीक (Facebook Data Leak) करने के आरोप में फेसबुक (Facebook) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के गोपनीयता नियामक ने तीन लाख से अधिक लोगों की निजी सूचनाओं को बिना उनकी जानकारी के राजनीतिक सलाहकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका से साझा करने के आरोप में फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
Read: हार्दिक पंड्या की मंगेतर ने ब्लैक बिकिनी में करवाया Hot फोटोशूट
ऑस्ट्रेलियाई सूचना आयुक्त एंजेलिन फॉक ने संघीय अदालत में फेसबुक पर एक सर्वे ‘दिस इज योर डिजिटल लाइफ’ से अपनी वेबसाइट पर राजनीतिक रुझान जानने के लिए 3,11,127 उपयोगकर्ताओं की जानकारी का खुलासा करके गोपनीयता कानून को तोड़ने का आरोप लगाया है।
Read: बड़ी खबरः फिल्मस्टार धर्मेंद्र पर गिरी गाज
उन्होंने कहा, फेसबुक के इस प्लेटफॉर्म के डिजाइन का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को उचित विकल्प का इस्तेमाल करने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर नियंत्रण करने में असमर्थ करना था। इस मुकदमे में गोपनीयता कानून के प्रत्येक उल्लंघन में अधिकतम 1.7 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना हो सकता है। यदि अदालत ने 3,11,127 मामलों में से हर एक के लिए अधिकतम जुर्माना लगाया, तो यह जुर्माना 529 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का होगा। साल 2014 से 2015 तक इसी तरह उपयोगकर्ताओं के व्यक्तित्व प्रश्नोत्तरी सर्वे के कारण शुरू की गई जांच के बाद अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन ने पिछली जुलाई में फेसबुक पर रिकॉर्ड 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।