नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में संजू सैमसन ने शतक जड़कर रिकॉर्ड बना दिया है। संजू सैमसन की इस शानदार पारी की बदोलत भारत को दमदार जीत हासिल हुई है। संजू टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह संजू के के बल्ले से निकलने वाली टी20 करियर की दूसरी सेंचुरी रही जो 50 गेंद के भीतर आई।
यूवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 27 गेंदों पर 58 रन बनाए। ओपनिंग में उतरे संजू शुरुआत से बेहतरीन लय में दिखे। उन्होंने 50 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली। इसके साथ अब संजू ने टी20 की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
संजू बने दुनिया के चौथे खिलाड़ी
लगातार टी20 में दूसरा शतक ठोकने वाले संजू दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने का कारनामा फ्रांस के गुस्ताव मैकियोन, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो कर चुके हैं। इसके साथ ही संजू सैमसन 2024 में लेग स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम और फखर जमां ने इस साल लेग स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए एक समान 7 छक्के जड़े थे। अब यह रिकार्ड भी संजू के नाम हो गया है।
लगातार 2 शतक जड़ने वाले बने पहले बल्लेबाज़
साउथ अफ्रिका के खिलाफ शतक जड़ने से पहले संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक बनाया था। इस तरह संजू सैमसन पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इतिहास में लगातार 2 शतक जड़े हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रनों का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में महज 141 रनों पर सिमट गई।