नई दिल्लीः बीते दिन सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें हाल ही में बढ़ाई हैं। ऐसे में हर को सस्ते प्लान की ओर देख रहा है। हर दूसरे यूजर की चाहत है कि कम पैसों में ही कुछ समय के लिए बात बन जाए। वहीं, अगर आप जियो कंपनी के यूजर हैं तो अपके लिए एक खुशी वाली खबर है। कंपनी ने अपने यूजर्स को 200 रुपये से कम में एक नया मोबाइल रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स की डेटा जरूरत को ध्यान में रखा गया है।
जानें नये प्लान के फायदे
कंपनी ने अपने नये 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स के साथ ग्राहकों को 28GB डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी रहेगा।