सारणः बैंक लूट मामले में बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान मधुबनी जिला निवासी रमेश चौधरी, सोनपुर निवासी देवानंद राय, धीरज कुमार, चुन्नू कुमार और गोलू कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर लूट में शामिल आरोपियों को सोनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने 36 घंटे के अंदर 9,31,200 रुपये कैश के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अरोपियों के पास से 2 देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम के 4 जिंदा कारतूस और .315 बोर के 2 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने एक अपाची मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट मारुति कार और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इसके साथ नकाब, जूते, सैंडल, जींस, टी-शर्ट, शर्ट आदि भी बरामद किए हैं। बता दें कि बुधवार को अपराधियों ने सोनपुर में गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक में तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी। अपराधी 19,75,850 रुपये लूटकर फरार हो गए थे।