नई दिल्लीः शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट नजर आने लगी है। दिसंबर के पहले कारोबारी दिन सोमवार यानी आज शेयर मार्केट की शुरुआत आज सतर्क रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां लाल तो निफ्टी हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 58 अंक नीचे 79743 और निफ्टी 9 अंक ऊपर 24140 के लेवल पर खुला।
सेंसेक्स अभी 79375 के आज के नीचले स्तर को टच करने के बाद 345 अंक नीचे 79457 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 76 अंक टूटकर 24054 के लेवल पर आ गया है। ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, सिप्ला, रिलायंस और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं।
घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत होने की उम्मीद है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स पर शुक्रवार के बंद होने से 30.25 अंकों की वृद्धि का संकेत दे रहा है। वहीं, शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट हरे निशान पर बंद हुआ। जबकि, चीन से मिले उत्साहजनक आर्थिक आंकड़ों की बदौलत एशियाई बाजारों में तेजी आई और वॉल स्ट्रीट के शेयर भी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए।