नई दिल्लीः अमेरिकी एवं एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू स्तर पर सोमवार को रिलायंस, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 445 अंक और निफ्टी 145 अंक चढ़कर बंद हुए। बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 445.29 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,248.08 पर बंद हुआ। दरअसल, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। दोपहर 12 बजे से बाजार में रिकवरी आनी शुरू हुई जो दिनभर जारी रही।
बाजार में आज ये शानदार रिकवरी GDP के अनुमान से कमजोर आंकड़ों और सुबह से डाओ फ्यूचर्स में गिरावट के बावजूद आई है। बाजार में आज भी कोई शॉर्ट कवरिंग भी नहीं हैं और ये रिकवरी पूरी तरह नई खरीदारी से आई है। बाजार में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी शेयरों में रही। निफ्टी रियल्टी में 3% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। गोदरेज प्रॉपर्टीज में 4% से ज्यादा का उछाल रहा। इसके अलावा DLF, मैक्रोटेक डेवलपर्स, ऑबेरॉल रियल्टी भी चढ़े. निफ्टी मेटल में 1% से ज्यादा और ऑटो में करीब 1% का उछाल रहा।
रद्द किए गए डॉलर बॉन्ड को फिर से लॉन्च करने पर विचार की खबर से अदाणी ग्रीन के शेयर में जोरदार तेजी रही। कंपनी का शेयर 9% से ज्यादा चढ़ा। सेंसेक्स 79,744 पर खुला. दिन में ये 80,338 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। आखिर में सेंसेक्स 0.56% या 445 अंक चढ़कर 80,248 अंक पर बंद हुआ। इसके 21 शेयर में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही। निफ्टी 24,141 पर खुला. दिन में ये 24,302 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। निफ्टी 0.60% या 145 अंक चढ़कर 24,276 पर बंद हुआ। इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही। 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है।