![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
तरनतारनः जिला तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र में आते पट्टी से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीते दिन अंतर्गत गांव साबरा दरिया पर प्रशासन द्वारा रेत के खड्ड को लेकर किसान संगठन द्वारा विरोध किया जा रहा था। किसानों का आरोप है कि मौजूदा हालात को देखते हुए किसानों पर लाठीचार्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके चलते किसानों में भारी रोष पाया जा रहा है। आज किसान मजदूर यूनियन संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सबरा, भारतीय किसान यूनियन उगराहां के ब्लॉक प्रधान मोहन सिंह सहित अन्य नेताओं ने फैसला लिया है।
वह प्रशासन द्वारा लग रही रेत की खड्ड को लगने नहीं देंगे। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि कुछ साल पहले इसी नदी पर गांव साबरा में नदी का बांध टूटने से बड़ी आपदा आई थी और यही बांध टूटने का कारण बना था कि इस जगह पर अवैध खनन होता था और अब भी पंजाब सरकार इसी जगह पर यह रेत खदान बना रही है। जिससे यह नदी सबरा गांव और आसपास के गांवों में बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकती है, जिसके कारण उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है।