मुक्तसर साहिबः पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है। एक ओर उपचुनाव को लेकर जहां कांग्रेस और आप पार्टी द्वारा चुनावी रैलियां की जा रही है। वहीं भाजपा का किसानों द्वारा घेराव किया जा रहा है। ताजा मामला गिदड़बाहा सीट से सामने आया है, जहां भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल का कुछ किसानों द्वारा घेराव किया गया। इस दौरान किसान नेता ने भाजपा नेता मनप्रीत बादल की पहले पूरी बात सुनी, जिसके बाद जब किसान नेता ने शंभु बार्डर पर शुभकरण की मौत को लेकर और मंडियों में पड़ी धान ना खरीदने को लेकर सवाल किए तो भाजपा नेता मनप्रीत बादल गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए।
इस दौरान किसान नेता कहता रहा कि मैंने आपकी बात सुनी लेकिन जब मैंने सवाल किए तो आप गाड़ी में बैठकर निकल रहे हो। दरअसल, किसान नेता ने मनप्रीत बादल को कहा कि उनका आपसे कोई विवाद नहीं है, किसानों का विवाद भाजपा से है, जिन्होंने शंभु बार्डर पर शुभकरण को शहीद कर दिया। किसान नेता ने दूसरा सवाल किया कि मंडियों में धान पड़ा हुआ लेकिन उसकी खरीद नहीं हो रही। इस दौरान पहले मनप्रीत बादल ने कहा कि जब वह हलके में आए है तब से हलके में नरमा होने से हट गया।
इससे पहले नरमे के कारण किसानों के सिर पर खर्चा आ जाता था। मनप्रीत बादल ने कहा कि वह हंकार नहीं करते, लेकिन जब से वह हलके में आए उन्होंने सभी कानून बंद करवाए और 18 हजार मोटरें किसानों को दी। मनप्रीत बादल ने कहा जिसके बाद लोगों में चेहरों पर खुशहारी आई है। वहीं उन्होंने कहा कि 50 लिफ्ट पंप उन्होंने लाकर दिए जोकि किसी हलके में नहीं लगे। उन्होंने कहा कि अब वह विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे है, जिसको लेकर वह किसानों के लिए केंद्र से बात करके आए है कि पंजाब सरकार किसानों को कुछ नहीं देती है। ऐसे में वह किसानों को सोलर कनेक्शन लगवाकर देंगे।
किसान नेता ने कहाकि उनकी धान मंडियों में खरीदी नहीं जा रही और जमीन किसानों के हाथों से जा रही है, ऐसे में जमीन ही नहीं किसानों के पास रहेंगी तो वह सोलर कनेक्शन का क्या करेंगे। वहीं मनप्रीत बादल ने कहा कि वह हलके में पक्के खाल को लेकर अंडर ग्राउंड पाइप डलवा देंगे। उन्होंने कहा कि आपकों मनप्रीत बुरा लगता है। जिस पर किसान नेता भड़क गया और कहने लगा कि उनका मनप्रीत से कोई विवाद नहीं है। उनका विवाद भाजपा से है, जिन्होंने शुभकरण को गोलियां मार दी। मनप्रीत बादल ने कहाकि उन्हें इन बातों का नहीं पता। इस दौरान जब किसान नेता ने अपने सवाल करने शुरू किए कि उन्हें केंद्र से फसलों पर एमएसपी नहीं मिल रही तो मनप्रीत बादल वहां से गाड़ी में बैठकर निकल गए।