नहर में शव सहित फेंकी गाड़ी, ऐसे हुआ खुलासा
रूपनगरः रोपड के मोरिंडा कस्बे में 3 दोस्तों ने अपने ही दोस्त का कत्ल कर दिया। हैरानी की बात यह है कि दोस्तों ने इस घटना को एक्सीडेंट दिखाने के लिए मृतक को गाड़ी में बिठाकर नदी में फेंक दिया। मृतक की पहचान 29 वर्षीय राजन कुमार के रूप में हुई है। मृतक के भाई संजीव ने पुलिस को भाई की शिकायत दी थी। जिसमें उसने कहा कि वह दोस्तों के साथ17 जनवरी को कमल प्रीत उर्फ़ जॉनी, गुरप्रीत सिंह उर्फ़ जस्सी और बूटा सिंह के साथ घर से गया था, लेकिन घर वापिस नहीं आया।
पुलिस ने कहा जॉनी से पूछताछ की गई तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। घटना के दौरान परिजनों ने बार-बार फोन किया तो उसके दोस्तों ने ही फोन उठाया। ऐसे में परिजनों को शक है कि दोस्तों ने भाई का कत्ल करके शव को खुर्द-बुर्द कर दिया। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पर्चा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद आज 2 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तालाश के लिए छापेमारी जारी है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह जस्सी और बूटा सिंह के रूप में हुई है।
संजीव कुमार ने कहा कि उसका भाई 17 जनवरी से लापता था। उसके भाई का उसके दोस्तों ने कत्ल कर दिया। संजीव ने कहा कि दोस्त भाई को बाइक पर ले गया था। जिसके बाद जब भी वह भाई को फोन करते तो उसके दोस्त जॉनी ने फोन हर बार उठाया। इस दौरान कभी कहता कि राजन दारू लेने के लिए गया है।
जिसके बाद जग्गी को फोन करके कहा कि राजन की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। संजीव ने कहा कि उसे पता था कि राजन नशा नहीं करता, जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पूछताछ के दौरान राजन के शव को गाड़ी सहित नहर से बाहर निकाला।