सिद्दु मिसगाईडड मिसाईल,जिस बेस पर खड़ी उसकी पर है निशाना-सुखबीर सिंह बादल
कांग्रेस सरकार विधान सभा सैशन में 84 दंगों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाए
चुनावी मुहिम शुरु करते बसपा अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी के समर्थन में किया प्रचार
कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: शिरोमणी अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की चन्नी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि चन्नी सरकार एक सुनियोजित साजिश व सियासी एजेंडे के तहत बेअदबी व फायरिंग मामले में बादल परिवार को फंसाना चाहती है। जिसके तहत पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा हाईकोर्ट के निर्देशों के दरकिनार करते हुए एसआईटी के साथ मीटिंगे कर उनकों डायरैक्शन दे रहे है। स. बादल आज बसपा अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी जो शिअद बसपा गठजोड़ के सांझे उम्मीदवार है, के समर्थन में चुनावी मुहिम की शुरुआत करने फगवाड़ा पहुंचे। हल्के के अलग अलग स्थानों, गांवों में मीटिंगे, धार्मिक कार्यक्रम, लोक मीटिंगों में शिरकत करने के बाद शिरोमणी यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह खुराना के होटल एंबैसडर में प्रैस काफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। स. बादल ने जहां तक कह दिया कि सुत्रों से उनको ज्ञात हुआ है कि पंजाब के डीजीपी को विशेष निर्देश दिए गए है कि 18 नंबवर से पहले पहले कोई ऐसा गवाह खड़ा कर अदालत में पेश कर सीआरपीसी 164 के तहत उनके खिलाफ ब्यान दर्ज करवाए। तांकि बादल परिवार को खिलाफ बखेड़ा खड़ा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले साढ़े 4.30 साल कैप्टन सरकार तथा अब चन्नी सरकार का एक मात्र एंजेडा बेअदबी व फायरिंग मामलों में बादल परिवार को फंसा कर सियासी रोटीयां सेंकना ही है। स. बादल ने आज साफ कहा कि बेअदबी करने व करवाने वाले दोषियों का कुछ नही रहे,वो भी यह चाहते है, पर इस पर सियासत न की जाए। स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि डीजी व एजी मामले को लेकर बोलने वाले कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दु एक मिसगाईडड मिसाईल है तथा जिस बेस पर वो खड़े है उसी को पहले तबाही के कगार पर पहुंचाने की कोशिश में है। मिसाईल सिद्दु अपनी ही चन्नी सरकार पर रोज नए नए राकेट लांचर छोड़ रहै है। उन्होंने कहा कि असल में कांग्रेस में चन्नी जिनके मुंह को कुर्सी का खून लग गया है के साथ साथ सिद्दु व रंधावा के बीच अगले विधान सभा चुनावों में सीएम फेस बनने की लड़ाई चल रही है। बादल ने कहा कि पंजाब कांग्रेस सरकार विधान सभा सैशन में 1984 दंगों दौरान कत्लेआम व धार्मिक स्थानों के जलाए जाने को लेकर निंदा प्रस्ताव लेकर आए तथा दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करे। बादल ने कहा कि उनकी सरकार के समय वे प्रस्ताव लेकर आए थे पर कांग्रेस ने बायकाट कर दिया था। उन्होंने कहा कि टाईटलर की नियुक्ति के मामले में चन्नी व सिद्दु की चुप्पी के क्या मायने निकलते है, यह स्पष्ट होना चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम बादल ने कहा कि पंजाब का किसान धान की फसल खराब होने व गेंहू की फसल बोने के लिए अवश्यक डीएपी की कमी को लेकर परेशान है पर पंजाब लोक हितैषी सरकार होने का दावा करने वाली चन्नी सरकार इस मामले में चुप्प है। उन्होंने कहा कि बिजली समझौते रद्द करने की बात भी एक शिगूफा है क्योंकि सरकार ने एक पैसे की बिजली पैदा नही की है, महंगी बिजली खरीद कर सस्ती देने की बात एक चुनावी स्टंट है । घरों तथा इंडस्ट्री अनघोषित कट्टों से परेशान है तथा कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है। बादल ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ड्रग व बेअदबी के मामले सामने ले आती तांकि सियासत गर्म हो सके व इसका लाभ लिया जा सके। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह द्वारा नई पार्टी बनाए जाने पर बादल ने कहा कि जो चुनाव लडऩा चाहते है, वो पार्टी में जा सकते है। बीएसएफ का दायरा बढ़ाने जाने के मुद्दे पर बादल ने कहा अगर बीएसएफ 15 किलोंमीटर की सीमा जहां से हथियार व ड्रगस आते है नही रोक सके तो 50 किलों मीटर दायरा करने से कुछ नही होगा। यह स्टेट के अधिकारों का अतिक्रमण है तथा अकाली दल इसका विरोध करता है। इस मौके शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह वाहद, पूर्व सांसद वरिंदर सिंह बाजवा, एसजीपीसी सदस्य सरवण सिंह कुलार, शिरोमणी यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह खुराना, मास्टर हरभजन सिंह बलालों के अलावा अकाली बसपा के भारी गिनती में पदाधिकारी मौजूद थे।