फरीदकोट : बेकाबू ट्राले का कहर देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार ट्राले ने सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ियों का काफी नुकसान हो गया। हादसा कोटकपूरा शहर में मोगा रोड पर गत देर शाम को हुआ। घटना की यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर जांच का काम शुरू कर दिया है। यह ट्राला शहर से मोगा रोड की तरफ आ रहा था और जब वह नए बस स्टैंड के पास पहुंचा तो उसके ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और उसने एक कार को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद यह कार आगे खड़ी 2 अन्य गाड़ियों से टकरा गई। इस हादसे के चलते तीनों गाड़ियों के आगे और पीछे के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले में सूचना के बाद थाना सिटी की पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।