
जंडियाला गुरुः पंजाब में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। ताजा मामला अमृतसर के जंडियाला गुरु के अंतर्गत आने वाले गांव मैनिया का है। जहां देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है और दो लोग घायल भी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
घायलों के परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ रसूकदार लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया है और उन्हें जाति सूचक शब्द बोलते हुए उन पर सीधे फायरिंग कर दी गई। पीड़ित ने बताया कि गांव में हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन फिर भी उन पर सरेआम गोलियां चलाई गईं।
वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जंडियाला गुरु के अंतर्गत मैनिया गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और दो लोग घायल हुए हैं। हम घायलों के बयान दर्ज कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।