लुधियाना : सीता नगर इलाके में बने मंदिर में पुजारी ने संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया है। जो मंदिर के अंदर स्थापित मूर्ति के पास गया और वहां पैसे लेने लगा। जब मंदिर के पुजारी ने यह सब देखा तो, उसने तुरंत उसे काबू किया। जिसके बाद आसपास के लोग आ गए और संदिग्ध को पकड़ा और उसकी जमकर छित्तर परेड की। जब चोर की तलाशी के दौरान उसके पास से एक पेचकस और अन्य सामान बरामद किया गया और उसके पास मुसलमानों द्वारा पहनी जाने वाली एक टोपी भी मिली।
जब उससे पूछा गया कि उसका नाम क्या है तो उसने पहले अपना नाम राम है और इसके बाद जब लोगों ने थोड़ा सख्ती से पूछा तो उसने अपना नाम हैदर बताया। पुजारी और आस-पड़ोस के लोगों ने कहा कि उन्हें शक है कि चोर मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर सकता था। मंदिर के बाहर की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि चोर ने सिर पर टोपी ले रखी है, वह टोपी उतारता है और फिर बड़े ही अच्छे अंदाज में मंदिर के अंदर चला जाता है।
पुजारी ने मौके पर ही चोर को काबू कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और चोर को पुलिस के हवाले किया। मौके पर गांव के निवासी ने कहा कि चोर मंदिर में बेअदबी की घटना को अंजाम दे सकता है। जिसके बाद गांव के लोग थाने के बाहर पहुंचे और वहां जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने कहा कि वे पूरी घटना की जांच कर रहे हैं, मंदिर में कोई बेअदबी की घटना नही हुई। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि यह व्यक्ति कौन है और कहां से आया है।