मोगा : पंजाब में धान की खरीद को लेकर ओर डीएपी खाद की कमी के कारण पंजाब का किसान ठोकर खा रहा है और अगर किसान ने गेहूं की फसल की बिजाई करनी है, तो उसको पराली जलाने के सिवाय ओर कोई चारा नहीं है। अगर किसान पराली को आग लगाता है तो प्रशासन उस पर मामले दर्ज कर रहा है। पिछले दिनों में मोगा प्रशासन ने 124 मामलें दर्ज किए है और उनसे जुर्माना भी लिया जा रहा है। किसानों को आ रही परेशानियों को देखते हुए अब शिरोमणि अकाली दल सड़कों पर उतरा है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है।
इसी कड़ी के तहत आज शिरोमणि अकाली दल की ओर से मोगा के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया ओर नारेबाजी की ओर राज्यपाल के नाम डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देने गए। वही संजीत सिंह सन्नी गिल ओर अन्य नेताओं ने बताया कि किसानों के साथ हो रही मंडियों में लूट ओर डीएपी की खाद की कमी को लेकर परेशान हो रहे किसानों के साथ अब अकाली दल साथ में है। जितनी परेशानी किसानों को अब आ रही इससे पहले कभी नहीं आई। सरकार इस ओर ध्यान दे ओर किसानों की समस्याओं का हल करें।