मोहाली : पंजाब में बीते कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं रूपनगर जिले में हुई भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रूपनगर जिले में हुई भारी बारिश के चलते कुछ स्कूलों में कल छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
जिला शिक्षा आफिसर की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि 11/08/2024 को हुई तेज बारिश के कारण जिला रूपनगर के कई प्रायमरी/ सैकंडरी स्कूलों की इमारतों में पानी भर गया है, जिस कारण छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ स्कूलों में 12/08/2024 दिन सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। अतः जिन-जिन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है, उनके नाम निम्न है।