मोगा : पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत के चुनाव हो रहे है, उसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां जोरों से कर ली गई है। वही इन चुनावों को अमन शांति से करवाने के लिए पंजाब पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है ओर पूरे पंजाब में मुस्तैदी की जा रही है।
इसी कड़ी के तहत आज मोगा जिले में पंचायती चुनावों को अमन शांति से करवाने के लिए आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। वही मोगा एसएसपी अजय गांधी की अगुवाई में जिले भर में गावों में फ्लैग मार्च निकाला गया। ताकि गावों के लोग बिना किसी डर और भय से अपनी वोट का सही इस्तेमाल करे।
वही मोगा एसएसपी अजय गांधी ने कहा की गावों में चुनावों को बड़ी अमन शांति के साथ करवाया जाएगा और किसी किस्म की भी शरारत नही होने दी जाएगी। वही उन्होंने गावों के वोटरों से अपील की है की वह बिना किसी डर भय से अपनी वोट का इस्तेमाल करे।