मोगा : पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी गौरव यादव द्वारा समाज के बुरे तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत मोगा के एसएसपी अजय गांधी द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज पुलिस ने बुरे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ पिछले कुछ समय में लोगों के गुम हुए फोन बरामद कर उक्त वारिसों को वापिस किए। दरअसल, कुछ समय के लिए आम जनता द्वारा अपने मोबाइल फोन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड किए गए थे।
इन आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने दिनांक 1-10-24 से अब चली मुहिम के तहत यानी केवल 2 महीनों में गुम हुए 60 मोबाइल फोनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन फोन को पंजाब के विभिन्न जिलों और पंजाब के बाहर से वापिस लाया गया। आज पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइलों के असली वारिसों को बुलाकर उन्हें फोन वापिस किएगए। इस दौरान थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि किसी से मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें और बिना किसी दस्तावेज के किसी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति से मोबाइल न खरीदें।
उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं कोई लावारिस फोन मिले तो इस मोबाइल फोन को उसके असली मालिक या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवा दें, ताकि इसका किसी भी तरह से दुरुपयोग न हो सके। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल फोन में महत्वपूर्ण डेटा की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी लॉक रखें और किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी सांझा ना करें। इसके अलावा अन्य लोगों को भी CEIR पोर्टल के बारे में जागरुक किया जाए। ताकि उनका फोन आसानी से मिल सके।