अमृतसर – मजीठा रोड के तुंगबाला इलाका निवासियों ने सीवरेज की परेशानी को लेकर नगर निगम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरानर इलाकानिवासियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि लंबे समय से उन्हें तुंगबाला क्षेत्र में सीवरेज और पीने वाले पानी को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई न होने के कारण इलाके में गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है। जिससे इलाके में कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
इलाकानिवासियों ने बताया कि वह कई बार नगर निगम के कमिश्नर और कई बार जिला इंस्पेक्टर को फोन कर चुके है, लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। जिसके चलते उन्होंने निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो किसान संगठनों की तरह मजीठा रोड पर पक्का मोर्चा लगाकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नगर निगम से गुरजिंदर सिंह ने बताया कि इलाके के लोग अपनी मांगों को लेकर आए हैं, उनकी मांगों पर ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही इलाके में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या को खत्म कर दिया जाएगा और तुंगबाला इलाके में बड़ी मशीनों के माध्यम से क्षेत्र में सीवरेज की समस्या को हल किया जाएगा। वहीं क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।