अमृतसरः ओलंपियन विनेश फोगाट अपने परिवार के साथ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंची। जहां उन्होंने दरबार साहिब की परिक्रमा की। जिसके बाद दरबार साहिब में माथा टेका। माथा टेकने के बाद उन्होंने सरबत के भले की अरदास की और भगवान का शुक्रिया अदा किया। इस बीच एसजीपीसी की ओर से दरबार साहिब के सूचना केंद्र में विनेश फोगाट को सम्मानित किया गया।
वहीं, श्री दमदमा साहिब से आए जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा भी उनका सम्मान किया गया। इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि सचखंड श्री दरबार साहिब जाकर माथा टेकना उनका सपना था और आज उनका सपना पूरा हो गया है। वहीं तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि विनेश फोेगाट ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
बता दें कि तीन बार की ओलंपियन विनेश फोगाट के पास कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन स्वर्ण, वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक और एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में एक-एक स्वर्ण पदक है। वह पेरिस 2024 ओलंपिक के फाइनल में भी पहुंची, लेकिन स्वर्ण पदक मैच की सुबह वेट-इन में विफल होने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।