![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
परिवार का आरोप- नशा बेचने के लिए किया जा रहा मजबूर
फिरोजपुरः नशे की दलदल किस तरह नौजवान को अपनी पकड़ में ले रहा है। इसका एक उदाहरण फिरोजपुर के गांव कुंडियां में देखने को मिला है। जहां एक नौजवान अभय नशे की दलदल में इस कदर फंसा था कि उसका बाहर निकला मुश्किल हो गया। लेकिन जब उसने नशे से दूरी बनाई तो आरोपियों ने उसके साथ जमकर पिटाई कर डाली। जिसके बाद उसे जख्मी हालत में अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा।
पीड़ित के परिवार ने बताया कि उनका बेटा अभय गांव के एक घर में काम करता था। उक्त घर में लोग नशा बेचने का काम करते थे। उन्होंने अभय को भी अपने साथ नशे की दलदल में फंसा लिया। अभय नशे की दलदल में फंसा सारा दिन वहीं काम करता था। काम के बदले उसे नशा दिया जा रहा था। एक दिन जब अभय को परिवार वालों ने समझाया तो उसने नशे की दलदल से बाहर आने का फैसला लिया। जिसके बाद वह घर वापस आ गया।
लेकिन जब इस बात का नशा बेचने वालों को पता चला तो उन्होंने अभय को किसी बहाने गांव से बाहर बुला लिया। जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसे दोबारा नशा बेचने पर मजबूर किया गया। धमकी दी कि अगर दोबारा काम पर नहीं आया तो वह उसके साथ कुछ गलत किया जाएगा। जब अभय ने जाने से मना किया तो आरोपी उसे घर से उठाकर ले गए। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल दाखिल करवाया जहां उसका मेडिकल करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर एक पिस्तौल को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।