मोगाः मेन बाजार में दुकानों के आगे से कूड़ा बिनने वाले एक युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का चेहरा बुरी तरह से पिस गया। वहीं जिसके चलते युवक की पहचान नहीं हो पाई। युवक की उम्र 30 से 32 साल के पास की लगती है।
युवक बाजार में दुकानों के आगे से कूड़ा बिनने का काम करता था और सुबह-सुबह कूड़ा उठाने के लिए आया था। मौके पर पुलिस ने समाज सेवा सोसायटी के सहयोग से शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पहचान ओर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हस्पताल में रखा दिया है। वहीं जांच अधिकारी साहिब सिंह ने बताया कि यह घटना सुबह 5 से 6 बजे के करीब हुई है। बाजार खुलने के बाद दुकानों पर लगे सीसीटीवी चेक किए जाएंगे, जिससे हादसे के बारे में पता चल पाएगा।