लुधियाना: टिब्बा रोड इलाके में एक रेस्टोरेंट में देर रात बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों पर गैंगस्टर विशाल गिल गैंग ने हमला कर दिया। वहीं हमले की सूचना मिलने पर पीसीआर दस्ता मौके पर पहुंचा और हमलावरों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला। लेकिन बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पीसीआर कर्मियों पर भी हमला कर दिया। बदमाशों ने सरेआम पुलिस कर्मियों को थप्पड़ मारे। हमले में एएसआई कमल और एएसआई अमरजीत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टिब्बा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
Punjab News: रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी पर हुए झगड़े में विशाल गैंग ने 2 ASI को मारे थप्पड़, कई युवक गिरफ्तार, देखें वीडियो #viralvideo #Trending #LatestNews #NEWS #MaharashtraCM #Kalki2898AD #SandeepReddyVanga pic.twitter.com/dUyZqiHvHX
— Encounter India (@Encounter_India) December 1, 2024
पुलिस ने अनमोल गिल, कार्तिक बग्गन, दिव्याशु, चिराग यगोता, सुवंश जलान और युगियांशु को ही गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि विशाल गिल अभी भी फरार है। पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने आए युवकों में गैंगस्टर विशाल गिल सबसे आगे था। पुलिस ने उसके अन्य साथियों की पहचान कर ली है। टिब्बा थाने की पुलिस ने उक्त मामले में 20 से अधिक हमलावरों पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने हमलावरों के ठिकानों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर वारदात को अंजाम देकर शहर से बाहर निकल गए थे। पुलिस ने 6 आरोपियों को दबिश कर अलग अलग शहरों से काबू कर लिया है। जानकारी के अनुसार विशाल गिल पर कई थानों में फायरिंग के मामले दर्ज हैं। वारदात में शामिल सभी युवक 15 से 22 साल के बताए जा रहे है। जो हथियारों से लैस होकर वारदात को अंजाम देने आए थे।