लुधियाना: थ्रीके रोड पर जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के आमने सामने होने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरी पर गंभीर आरोप लगाए है। जमीन पर युवकों के साथ आए बलविंदर सिंह ने कहा कि उसके पास इस जगह के पूरे कागजात है। दूसरा पक्ष की जगह दूसरी तरफ है। जिन्होंने झूठा इकरारनामा कर उसकी जगह हथया रहे है। जमीन का केस अदालत में चल रहा है।
दूसरे पक्ष की बुजुर्ग महिला हरिंद्र कौर ने कहा कि उसके पति गुरमेल सिंह की 23 मार्च 2024 को मौत हो गई थी। जरनैल सिंह, जसवंत सिंह, चरणजीत कौर और इंद्रजीत कौर अक्सर जमीन को लेकर विवाद करते है। जरनैल सिंह ने 2022-23 में जमीन को बांटने का केस लगाया था। आज बलविंदर सिंह कुछ युवकों को साथ लेकर जमीन पर कब्जा करने के लिए आया है।
मौके पर पहुंचे थाना सदर के एसएचओ अवतार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को थाना में बुलाया है। मामला कोर्ट में विचारधीन है। दोनी पक्षों की बात सुनकर जांच के बाद बनती कार्रवाई की जायेगी।