फाजिल्का : आए दिन ओवरलोड वाहनों के वजह से हादसे होते रहते है। इन हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। कई बार ओवरलोड वाहनों की वजह से लोगों की मौत भी हो जाती है और वाहनों को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसी ही मामला फाजिल्का से सामने आया है। जहां धान से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली कार के ऊपर पलट गई। घटना लाधुका की है, जहां घर के बाहर कार खड़ी थी।
जिस पर सड़क पर गुजर रही ट्राली पलट गई और धान की बोरियां गाड़ी पर गिर गई। जिससे उनको काफी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त कार में कोई नहीं था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l मिली जानकारी के अनुसार पीछे से आ रही ट्राली, जो बेकाबू होकर कार के ऊपर पलट गई l
इस मामले संबंधी कार मालिक अविनाश कुमार ने इसकी शिकायत की है, जिसमें उन्होंने ड्राइवर पर लापरवाही से ट्राली चलाने के आरोप लगाए हैं l उन्होंने बताया कि हादसे के समय गाड़ी में कोई नहीं था l फिलहाल कार मालिक का आरोप है कि ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से नुकसान हुआ l इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।