गुरदासपुरः जिले के दीनानगर थाने के बाहर एक अजीब मामला देखने को मिला है। थाने में किसी विवाद का फैसला करवाने आए सरपंच की चोर थाने के बाहर खड़ी बाइक चुराकर ले गए। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर थाने के बाहर खड़े वाहन ही सेफ नहीं हैं तो कोई व्यक्ति किसी और जगह पर वाहन खड़े कैसे कर सकता है।
जानकारी मुताबिक, दीनानगर थाने में किसी बात को लेकर चल रहे विवाद के चलते गांव की सरपंच के पति दोनों धिरों का फैसला करवाने के लिए थाने में आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल थाने के बाहर खड़ी कर दी थी जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें मुंह बांधे हुए एक युवक पहले बाइक को चुराता है फिर बाद में थोड़ी आगे जाकर अपने एक साथी को बैठकार फरार हो जाते हैं। घटना के यह अनुमान लगाया जा सकता है कि चोरों में पुलिस का डर बिल्कुल खत्म ही हो गया है। चोर थानों के बाहर लगे वाहनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी और पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।