अमृतसर। जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं। लुटेरे बेखौफ होकर चोरी के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच शहर के टांगरा इलाके में दो नकाबपोश लुटेरों ने एक ही रात में करीब पांच दुकानों में धावा बोला है। इस दौरान ये नकाबपोश लुटेरे पांच दुकानों से नकदी और कुछ कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
इस मौके पर पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि हर दिन की तरह वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये और जब सुबह उन्होंने देखा कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है, जिसके बाद देखा कि दुकान से नकदी और कुछ कीमती सामान गायब था। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन नकाबपोश चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें न्याय दिया दिलाया जाए।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि देर रात दो अज्ञात लुटेरों ने पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर दुकानों से नकदी लेकर फरार हो गये हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।