मोगाः जिले के गांव रत्तियां से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां घर की छत से गेंद उठाने के लिए 12 वर्षीय के बच्चे की 11,000 हाई वोल्ट की तारों की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घर की छत पर 11,000 हाई वोल्टेज तारें लटक रही थीं और बच्चा गेंद उठाने के दौरान हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि घर की छत से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों के दोनों खंबे हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दें कि इससे पहले भी घर की छत पर मिट्टी लगा रही महिला को करंट का झटका लग चुका है। लेकिन उसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई।