अमृतसरः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रतिदिन चोरों द्वारा दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला अमृतसर के बस स्टैंड के पास सामने आया है, जहां एक चोर शातिर मकान मालिक के घर में ना होने का फायदा उठाकर उसके घर में घुस गया और कीमती सामान चोरी करने लग गया।
इस दौरान घर के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज के इलाका निवासियों की मदद से चोर को काबू कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक चंडीगढ़ गया हुआ था। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसने घर में चोर द्वारा घटना को अंजाम देते हुए देख लिया, जिसके बाद उसने लोगों की मदद से चोर को काबू कर लिया और चंडीगढ़ से अमृतसर पहुंचकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए घर के मालिक ने बताया कि वह घर से चंडीगढ़ गए हुए थे और यह शातिर चोर मेरे घर में घुस गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा कि चोर घर से Jaguar की टूटियां सहित अन्य कीमती चोरी कर रहा था। इस दौरान लोगों में पहले तो चोर की जमकर छित्तर परेड की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि चोर को गिरफ्तार करके थाने ले जाया जा रहा है। चोर के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।